Bhilai Crime News: भिलाई में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद के बेटे का उसके घर से अपहरण करने की कोशिश हुई है। आरोपी जब उसका अपहरण नहीं कर पाए तो उन्होंने हॉकी डंडे से उसे बेरहमी से पीटा और भाग गए। भाजपा नेता के बेटे को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
भाजपा नेता और पूर्व पार्षद रॉबर्ट कामिल ने बताया कि उनका बेटा उत्कर्ष एंथनी भिलाई स्टील प्लांट में जॉब करता है। देर रात 12 बजे वो अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान वहां अनीश उड़िया नाम का युवक तीन चार फोर व्हीलर गाड़ी में करीब 10-12 लड़कों के साथ आया।
Read Also- CG NEWS: मानव तस्करी का शिकार होने से बची 4 नाबालिग, यूपी जाने से पहले पुलिस ने रोका, दलाल युवक गिरफ्तार
Bhilai Crime News: आते ही उसने उत्कर्ष से गाली गलौज शुरू कर दी और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगे। उत्कर्ष ने बचाव बचाव शोर मचाया तो आरोपी उसे ले नहीं जा पाए। वो लोग हाथ में हॉकी, राड और डंडा लिए थे। उसे से उत्कर्षक को घर के बाहर ही गिराकर पीटने लगे। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग घर से रॉबर्ट कामिल बाहर निकले। उन्होंने डायल 112 को फोन किया और बेटे को आरोपियों से बचाया।
Bhilai Crime News: मारपीट की घटना में उत्कर्ष के सिर और शरीर में काफी चोट आई। इसके बाद डायल 112 की टीम वहां पहुंची। उन लोगों ने घायल को तुरंत सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार चल रहा है। भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा का कहना है कि उनके पास इस तरह की अभी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।