CG Crime News: महंगी कारों को किराये पर लेकर दूसरे को बेचने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, 2 करोड़ की 23 कार जब्त

CG Crime News
CG Crime News

CG Crime News : रायपुर पुलिस ने महंगी कारों को किराये पर लेकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जगमोहन सिंह मशराम है, जिसके कब्जे से कुल 23 चारपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। इन वाहनों की अनुमानित कीमत दो करोड़ दो लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी कार मालिकों से कार किराये पर लेकर इन्हें बेचने या गिरवी रखकर धोखाधड़ी करता था।

Read Also-  दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को रौंदा, मौके पर हुई 3 लोगों की मौत 

CG Crime News :  यह गिरफ्तारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन की संयुक्त कार्रवाई में की गई। पुलिस ने आरोपी जगमोहन सिंह और अन्य व्यक्तियों से कुल 23 वाहन जब्त किए हैं। इनमें से 5 चारपहिया वाहन आरोपी के कब्जे से बरामद हुए, जबकि अन्य 18 वाहन उसके निशानदेही पर बेचे गए और गिरवी रखे गए थे। इन वाहनों का मूल्य करीब दो करोड़ दो लाख रुपये है।

Read Also-    सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 637/2024 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था, और इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Read Also-   जेल में बंद MLA देवेंद्र यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, DKS अस्पताल में चल रही ऑपरेशन की तैयारी

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *