CG Durg Latest News: दुर्ग सेंट्रल जेल में लूट के आरोपी पिंटू नेताम की तबीयत बिगड़ने के बाद रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिंटू नेताम की मौत के बाद उसके परिजनों और करीब 100 ग्रामीणों ने सुपेला थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया।
Read Also- सुकमा में नक्सली और जवानों की मुठभेड़, दस से अधिक माओवादियों के मारे जाने की खबर
जानकारी के अनुसार, पिंटू नेताम को 18 अक्टूबर को लूट के मामले में फरीद नगर स्थित बस्ती से गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा था। गुरुवार को उसने ब्रेन स्ट्रोक के कारण दम तोड़ दिया।
Read Also- क्लास रूम में सोते हुए मिली प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका, बच्चे कर रहे थे खुद से पढ़ाई, देखें वायरल वीडियो
पुलिस का बयान
CG Durg Latest News: भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पिंटू नेताम को मिर्गी के झटके पहले से थे और उसके ब्लड प्रेशर में गिरावट की शिकायत थी। 15 नवंबर को उसे दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन फिर हालत में सुधार होने पर उसे 17 नवंबर को जेल वापस भेजा गया। 18 नवंबर को फिर से उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया, जिसके बाद उसे मेकाहारा अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। CSP ने यह भी कहा कि बंदी की मौत के दौरान उससे किसी प्रकार की मारपीट या उत्पीड़न की घटना नहीं हुई है और मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की जा रही है।
Read Also- गांजा तस्करों से हाथ मिलाकर इस GRP आरक्षक ने बनाए करोड़ों रूपये, एक्सपेंसिव बाइक और कार के कलेक्शन देख उड़ गए सभी होश
थाने में हंगामा और पुलिस कार्रवाई
CG Durg Latest News: बुधवार को पिंटू नेताम के परिजन और बस्ती के लोग सुपेला थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान कुछ महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और लाठी छीनने का प्रयास किया। पुलिस को मजबूरन बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।