भाजपा और बसपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी सितंबर के पहले सप्ताह में अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में लग गई हैं। भाजपा और बसपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी सितंबर के पहले सप्ताह में अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस 27 उम्मीदवारों की पहली सूची 6 सितंबर को जारी कर सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी की पहली सूची सितंबर के पहले सप्ताह में या दो तारीख तक जारी हो सकती है।

आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बताया कि आप सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रत्याशियों के नाम पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। संदीप पाठक 25 अगस्त से हर लोकसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन बात करेंगे। जो जीत सकता है, उसे टिकट देने पर विचार किया किया जाएगा। वहीं आप प्रदेश में डोर टू डोर कैंपेन भी शुरू कर रही है।

मिशन 75 का टारगेट

दूसरी ओर कांग्रेस की पालिटिकल अफेयर्स कमेटी और पर्यवेक्षकों की बैठक में मिशन 75 का लक्ष्य रखा गया है। राजीव भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, पालिटिकल अफेयर कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, स्क्रिनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में चुनावी रणनीति चर्चा की गई। इसमें तय किया गया कि 6 सितंबर को 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी। लिस्ट में उन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे जहां, जीतने की गारंटी है। बैठक में केसी वेणुगोपाल ने साफतौर पर कहा है कि हमें हर हाल में 75 से ज्यादा सीटें जितनी है, विश्वास के साथ काम करें पर अति आत्मविश्वास भी न रखें। गुटबाजी न कर जीतने वालों उम्मीदवार ही बनाए जाएंगे।

सीट बदले तो कटेगा टिकट

इसके अलावा वर्तमान विधायकों के सीट बदलने पर भी रोक लगा दी गई है। वेणुगोपाल ने साफ हिदायत दी है कि जो विधायक सीट बदलने की बात कर रहे हैं, उसकी टिकट काट दी जाए। किसी भी हाल में वर्तमान विधायकों की सीट नहीं बदली जाएगी। कुमारी सैलजा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर दावेदारों से आवेदन लिया जा रहा है। 31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी सभी नामों का पैनल पीसीसी को भेज देगी। 3 सितंबर को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। केंद्रीय चुनाव समिति को अनुशंसा के बाद 6 सितंबर तक पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को राहुल गांधी की 8 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा प्रस्तावित है। राहुल गांधी रायपुर में युवा सम्मेलन में शामिल होंगे, तो मल्लिकार्जुन खड़गे किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

ये रहेगी टिकट बांटने की प्रक्रिया

  • जिला कांग्रेस कमेटी 31 अगस्त तक नामों का पैनल पीसीसी को भेजेगी।
  • प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक 3 सितंबर को होगी
  • स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग 4 सितंबर को होगी, इसमें केंद्रीय चुनाव समिति को अनुशंसा के लिए लिस्ट भेजी जाएगी
  • सितंबर के पहले सप्ताह में या 6 तारीख को पहली लिस्ट जारी की जाएगी