छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होंना है. इस चरण में कुल 70 सीटों पर वोटिंग होगी. राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर विपक्ष के कई कद्दावर नाम शुक्रवार को होने वाले मतदान में कैंडिडेट हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार बुधवार को थम गया. 7 नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इस दौरान, 78 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. अब दूसरे चरण में बाकी की बची 70 सीटों पर 17 नवंबर, शुक्रवार को मतदान होना है.
Read More- प्रेमी जोड़े को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, भीड़ ने दोनों को निर्वस्त्र दौड़ाया, फिर…..
दूसरे चरण में 958 उम्मीदवार हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है. करीब 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 7 नवंबर को वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Read More- गुलाब जामुन के लिए 2 दोस्तों में खुनी जंग
कांग्रेस के प्रमुख चेहरे
दूसरे चरण में सबसे अहम राज्य की पाटन सीट पर वोटिंग होनी है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से उम्मीदवार हैं. बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत (सक्ति सीट से) उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (अंबिकापुर से) ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण से) और रवींद्र चौबे (साजा) समेत राज्य के आठ मंत्री कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.
Read More- इस बात पर पोते ने खेला खूनी खेल
बीजेपी के प्रमुख चेहरे
पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता रमन सिंह की राजनंदगांव सीट का फैसला तो पहले ही चरण में हो गया था मगर दूसरे चरण में भी भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव (लोरमी सीट), नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा) से उम्मीदवार हैं. इनके अलावा, आदिवासी मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह (भरतपुर-सोनहत सीट), सांसद गोमती साय (पत्थलगांव सीट) भी 17 नवंबर के चुनाव के लिए बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं.
Read More- सामूहिक दुष्कर्म मामले में पूर्व विधायक को 15 साल सश्रम कारावास की सजा
2018 चुनाव: 70 सीटों का हाल
2018 विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस ने इन 70 विधानसभा सीटों में से 51 पर जीत हासिल की थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी केवल 13 सीट और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) चार और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी दो सीटों पर विजयी हुए थे.
2018 के चुनावों में कांग्रेस ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 68 पर शानदार जीत दर्ज की थी. भाजपा पिछले चुनाव में 15 सीटों पर सिमट गई थी जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को 5 और बसपा को 2 विधायकों से ही संतुष्ट रहना पड़ा था.