CG Job Alert : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, महासमुंद द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 15 जनवरी 2025 को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा, महासमुंद में आयोजित होगा।
Read Also- सराफा कारोबारी हत्याकांड का पर्दाफाश: ड्राइवर और उसके भाई ने मिलकर दिया था इस खौफनाक घटना को अंजाम
CG Job Alert : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की एडेक्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा स्मार्ट मीटर टेक्निशियन के 60 पदों पर आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी, जिनका वेतनमान 18,000 रुपये प्रति माह होगा। इसके अलावा, एल्मेक इंडस्ट्रीज, रायपुर द्वारा इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, फिटर, वेल्डर एवं हेल्पर के 1-1 पद पर 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी, जिनका वेतनमान 15,000 रुपये प्रति माह रहेगा।
Read Also- राज्य सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त प्रभार
CG Job Alert : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होकर अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रोजगार कार्यालय महासमुंद से संपर्क कर सकते हैं।