सोशल मीडिया पर आरक्षक ने पोस्ट किया भड़काऊ पोस्ट, SP ने किया सस्पेंड

CG Kawardha Latest News
CG Kawardha Latest News

CG Kawardha Latest News:  कवर्धा जिले में सोशल मीडिया में सामाजिक द्वेष फैलाना वाला पोस्ट करना एक आरक्षक पर भारी पड़ गया है। एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच बैठा दिया है। एसपी ऑफिस से मिली जानकारी अनुसार थाना पिपरिया के आरक्षक अशोक चंद्रवंशी द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए ऐसे कृत्य किए गए, जो सामाजिक सौहार्द्र को भंग करने और हिंसात्मक प्रवृत्तियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास थे। यह कृत्य न केवल पुलिस विभाग की आचार संहिता और अनुशासन का उल्लंघन है, बल्कि पुलिसकर्मियों से अपेक्षित नैतिक और पेशेवर जिम्मेदारियों के प्रति घोर लापरवाही को भी दर्शाता है।

Read Also-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक 

CG Kawardha Latest News:  थाना प्रभारी पिपरिया द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया गया कि आरक्षक अशोक चंद्रवंशी द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट किए गए, जिनसे समाज में वैमनस्यता और तनाव उत्पन्न हो सकता था। पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया उपयोग के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका उल्लंघन करते हुए आरक्षक ने विभागीय मर्यादाओं और निर्देशों की अवहेलना की।

Read Also-  राज्य सरकार ने किया चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखे पूरी लिस्ट

CG Kawardha Latest News:  एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग करते समय विभागीय नियमों का कड़ाई से पालन करें। अपने आचरण से समाज में पुलिस विभाग की छवि को मजबूत करें। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता या कर्तव्य के प्रति लापरवाही के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।  यह कार्रवाई पुलिस विभाग के अनुशासन और मर्यादा को बनाए रखने की दिशा में एक कड़ा संदेश है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *