CG Kawardha News: गन्ना किसानों का 150 करोड़ रुपये का भुगतान अटका, किसान नाराज, हाईवे में चक्काजाम की तैयारी

CG Kawardha News sanchartoday.com
CG Kawardha News sanchartoday.com

CG Kawardha News: प्रदेश में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन कवर्धा जिले में होता है। जिले में हर साल करीब 35 हजार हेक्टेयर में गन्ना की फसल ली जाती है। जिले के गन्ना किसान अपने फसल को कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम राम्हेपुर स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना व पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिशेसरा स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में बेचते है। लेकिन, हैरानी की बात है कि इन दोनों कारखाना में गन्ना बेचने के सात माह बाद किसानों का करीब 150 करोड़ रुपए का भुगतान अटका हुआ है।

Read Also-  स्कूल की बाउंड्रीवाल गिरने से छात्रा की मौत, मचा हड़कंप

CG Kawardha News:  ऐसे में जिले के किसान नाराज है। किसानों की समस्या को लेकर पंडरिया शक्कर कारखाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व भोरमदेव शक्कर कारखाना में समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा है। पंडरिया में ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेता नवीन जायसवाल, रवि चंद्रवंशी, आंनद सिंह ने बताया कि इस कारखाना में करीब 80 करोड़ रुपए का भुगतान अटका हुआ है। इसमें 32 करोड़ मूल भुगतान, 33 करोड़ रुपए लाभांश राशि व 18 करोड़ बोनस राशि कुल मिलाकर लगभग 80 करोड़ रुपए बकाया है।

Read Also-  कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से : CM योगी का सख्त निर्देश, यात्रा मार्ग की दुकानों पर मालिक अपना नाम लिखें, हलाल सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट बेचे तो होगी कार्रवाई

CG Kawardha News:  इसी प्रकार समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के जिला अध्यक्ष सोनी वर्मा ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में भी किसानों का करीब 70 करोड़ रुपए बकाया है। इसमें 24.50 करोड़ रुपए बोनस, 8 करोड़ रुपए मूल भुगतान व 35.77 करोड़ रुपए रिकवरी राशि शामिल है। दोनों कारखाना में 150 रुपए किसानों का बकाया है। आने वाले 7 दिन के भीतर किसानों को यह राशि नहीं दी जाती तो नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा।

Related Post