CG: बदमाशों ने भगवान शंकर-पार्वती की मूर्ति को किया खंडित, इलाके में तनाव

Miscreants destroyed the idol of Lord Shankar-Parvati
Miscreants destroyed the idol of Lord Shankar-Parvati

दुर्ग(संचार टुडे)| जिले के कैंप क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों ने समाजिक और धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की है. भिलाई के कैंप 1 संतोषी पारा इलाके में असामाजिक तत्वों ने भगवान शंकर और पार्वती की मूर्ति को विखंडित कर दिया है. इस घटना के सामने आते ही आसपास के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Read More- फिर बदलेगा मौसम का मिजाज…! इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

इससे पहले भी हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया गया था. इसके बाद हिन्दू संगठन और अन्य विशेष समुदाय के बीच विवाद हुआ था. इस बार सन्तोषी पारा में हुई इस घटना के बाद मोहल्ले वासियों ने माता पार्वती की खंडित मूर्ति को कपड़े से ढक दिया है. वहीं अब इलाके में समाजिक धार्मिक माहौल शांत कराने पुलिस ने चार थानों के टीआई और 25 से अधिक जवानों को तैनात किया है.

इस घटना का हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया है. इस मामले में छावनी थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि इस घटना के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Related Post