CG Morning Breaking: NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज छत्तीसगढ़ दौरा, प्रदेश में आज क्या-क्या होने वाला है खास… जानिए एक क्लिक में यहां

Morning Breaking News in CG
Morning Breaking News in CG

Morning Breaking News in CG: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज आज बस्तर में पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा खूटपदर से जगदलपुर तक जाएगी। दीपक बैज इस दौरान 4 प्रमुख मांगों को उठाएंगे, जिनमें नागनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण का विरोध, NMDC मुख्यालय को बस्तर में स्थानांतरित करने की मांग, CSR मद से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग और बस्तर के खूटपतर में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को रद्द करने की मांग शामिल हैं। यह यात्रा कांग्रेस पार्टी की ओर से बस्तर की जनता की समस्याओं और विकास के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का प्रयास है।

NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी का छत्तीसगढ़ दौरा, धमतरी, कांकेर और जगदलपुर में कार्यक्रम
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी आज से छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे यहां धमतरी, कांकेर और जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आज वे धमतरी में आयोजित संविधान मार्च पदयात्रा में शामिल होंगे, जिसके बाद वे शाम को कांकेर में संविधान बचाओ मशाल यात्रा में भाग लेंगे। 5 जनवरी को वे जगदलपुर में आयोजित ‘युवा मन चो गोठ’ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे बस्तर के छात्रों के साथ छात्र हितों पर चर्चा करेंगे और उनके मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे।

Read Also-  पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या: सीएम साय ने जताया दुःख, कहा- अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा 

रायपुर में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन, भव्य शोभा यात्रा
Morning Breaking News in CG:  राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में मिरानी ग्रुप की ओर से भगवताचार्य रमेश ओझा के नेतृत्व में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज इस कथा का तीसरा दिन है। पहले दिन भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। शोभा यात्रा में नागपुर से आए ढोल, बग्गी और फूलों की बौछार के साथ जुलूस निकाला गया। इसके अलावा, अयोध्या धाम से भी कई साधु-संत इस यात्रा में शामिल हुए। यह कार्यक्रम रायपुर के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

मोवा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी, यातायात में परेशानी
रायपुर के मोवा ओवरब्रिज का डामरीकरण का काम जारी है, जिसके कारण 7 जनवरी तक रूट को डायवर्ट किया गया है। ओवरब्रिज के बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह ओवरब्रिज 12 करोड़ रुपये की लागत से 2011 में तैयार हुआ था, और अब इसके रिकंस्ट्रक्शन के लिए 80 लाख रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। रोजाना 2 लाख से अधिक वाहन इस रूट से गुजरते हैं, जिससे यातायात की स्थिति काफी जटिल हो गई है।

Read Also-    तीन दिनों से लापता बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या! पुलिस जांच में जुटी, पत्रकारों में आक्रोश…

5 जनवरी को रायपुर में अग्रहरि गुप्ता वैश्य समाज का परिचय सम्मेलन
Morning Breaking News in CG:  रायपुर में 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ अग्रहरि गुप्ता वैश्य समाज का अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन मेग्नेटो माल के पास जोरा में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए होगा। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार सम्मेलन में डिजिटल तकनीक और दृश्य श्रव्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा, ताकि रिश्तों की तलाश को और भी सरल और सुविधाजनक बनाया जा सके। सम्मेलन में देशभर से हजारों लोग शामिल होंगे और समाज के सदस्य अपने बच्चों के लिए उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश करेंगे।

रायपुर में प्रमुख कार्यक्रमों की सूची

  1. वार्षिक समारोह (महाराष्ट्र मंडल)
    रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में शाम 7 बजे से रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ का वार्षिक समारोह आयोजित होगा।
  2. सांस्कृतिक कार्यक्रम (श्रद्धानंद आर्य विद्यालय)
    श्रद्धानंद आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संतोषी नगर में दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
  3. श्रीराम कथा (अग्रसेन कॉलेज)
    रायपुर के अग्रसेन कॉलेज ऑडिटोरियम में शाम 7 से 8.30 बजे तक श्रीरामकिंकर विचार मिशन द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा।
  4. भागवत कथा (श्रीरामकृष्ण मिशन)
    रायपुर के श्रीरामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम के सत्संग भवन में शाम 7 बजे से वृंदावन वासी पं. अखिलेश शास्त्री द्वारा श्रीमद्भागवत प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।

.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *