CG Morning Breaking: विधानसभा बजट सत्र का आज 15वां दिन, दिल्ली दौरे से रायपुर लौटेंगे CM साय… और क्या-क्या होने वाला है खास जानिए एक क्लिक में यहां

Chhattisgarh Breaking News
Chhattisgarh Breaking News

CG Morning Breaking:  छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही में आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर सदन में चर्चा होगी। इसके अलावा, बस्तर के आश्रम और छात्रावासों में हुई मौतों का मामला भी सदन में उठने की संभावना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन के पटल पर तीन महत्वपूर्ण दस्तावेज रखेंगे, जिसमें कैग की रिपोर्ट, जीएसटी की वार्षिक रिपोर्ट और परफॉर्मेंस बजट शामिल हैं। इसके साथ ही 2 संशोधन विधेयक और 9 याचिकाएं भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी। विधानसभा में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं।

Read Also- नौकरी पाने का सुनहरा अवसर: यहां 19 मार्च को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 659 पदों पर होगी भर्ती

 

दिल्ली दौरे से रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
CG Morning Breaking: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटेंगे। दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

Read Also-  जिला अस्पताल परिसर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

 

कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक आज, रणनीति पर होगी चर्चा
CG Morning Breaking: छत्तीसगढ़ में लगातार चुनावी हार के बाद कांग्रेस पार्टी आज अपनी पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की महत्वपूर्ण बैठक करेगी। यह बैठक आज दोपहर 2 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी, जहां पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट विशेष रूप से शामिल होंगे, साथ ही PAC के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस के तीनों प्रभारी सचिव और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।

Read Also-  राजधानी में मोबाइल लूटेरे की चाकू मारकर हत्या, दोस्तों के साथ लूट के दौरान युवकों ने किया था पलटवार

 

रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति सूर्यकांत राठौर आज संभालेंगे पदभार
नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति सूर्यकांत राठौर आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वे सुबह मां चामुंडा माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद 11:30 बजे सभापति कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद, अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *