Chhattisgarh Breaking: नगरीय निकाय चुनाव में व्यय सीमा की अधिसूचना जारी

CG Municipal body elections
CG Municipal body elections

CG Municipal body elections: रायपुर. नगरीय निकाय चुनावों को लेकर व्यय सीमा की अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है. ऐसे नगर पालिका निगम, जहां तीन लाख या उससे अधिक जनसंख्या है वहां निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा आठ लाख रुपए निर्धारित किया गया है. जहां तीन लाख से कम जनसंख्या है वहां पांच लाख रुपए निर्धारित किया गया है.

Read Also-  रायपुर में जमीनी विवाद का नया मोड़: युवा कांग्रेस नेता का विवादित वीडियो वायरल 

CG Municipal body elections:  नगर पालिका परिषद के लिए दो लाख रुपए, नगर पंचायत के लिए 75 हजार रुपए अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है. राज्य सरकार राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से व्यय सीमा की अधिसूचना जारी की है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *