CG NEWS : 10 किलो का IED डिफ्यूज, सुकमा में फोर्स को एंबुश में फंसाने की साजिश नाकाम

IED diffused in Sukma
IED diffused in Sukma

IED diffused in Sukma : सुकमा। बस्तर में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने 10 किलो का IED बरामद किया। जवानों ने बड़ी सतर्कता के साथ बम को डिफ्यूज कर दिया। नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए बम को प्लांट किया गया था।

Read Also-  छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, अधीक्षिका निलंबित 

IED diffused in Sukma : सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जवान रुटीन सर्चिंग पर निकले थे। सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान शामिल रहे। टीम जब सुकमा के कोंटा इलाके में पहुंची तो उनको आईईडी लगे होने का शक हुआ। जिसके बाद जवानों ने बड़ी सतर्कता के साथ गोलापल्ली रोड और बेलपोच्चो के पास डिमाइनिंग का काम शुरु किया। डिमाइनिंग करने के दौरान 10 किलो का घातक बम जमीन में लगा बरामद हुआ।

Read Also-  छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं के साथ पड़ेगी कड़के की ठंड

IED diffused in Sukma  : जवानों ने तत्काल एक्सपर्ट की मदद से उसे डिफ्यूज कर दिया। कल की घटना के बाद से पूरे बस्तर में फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं, सर्चिंग के दौरान जो गाइडलाइन है उसका भी पालन कर रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *