मनेन्द्रगढ़(संचार टुडे)। राज्य में मानसून की एंट्री हो गई है। इसी के साथ गरज चमक के साथ जमकर बारिश भी हो रही है। प्रदेश के मनेन्द्रगढ़ जिलें में आकाशीय बिजली ने 2 लोगों जान ले ली और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला जिले के भरतपुर और कोटाडोल इलाके की है।
आज प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश
आज प्रदेश के रायगढ़ और बलौदाबाजार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कबीरधाम, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, गरियाबंद में हैवी रैन की चेतावनी रायपुर मौसम विभाग ने जारी की है।