Bilaspur Breaking News : छत्तीसगढ़ के तखतपुर थाना क्षेत्र के पुरेना गांव में रविवार रात को श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते पूर्व सरपंच समेत चार लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने तांत्रिक और पूर्व सरपंच की जमकर धुनाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, इस दौरान एक महिला और दो अन्य लोग मौके से फरार होने में सफल रहे।
Read Also- CG NEWS: भगवान शिव को चढ़ाने के लिए 11वीं की छात्रा ने काट ली अपनी जीभ, खुद को मंदिर में किया बंद
Bilaspur Breaking News : घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पूर्व सरपंच और उसके साथी श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। आरोप है कि उन्होंने श्मशान घाट पर मछली, अंडा, बकरे का भेजा और देसी शराब रखकर तंत्र-मंत्र का काम शुरू कर दिया था। यह देखकर कुछ गांववासियों को शंका हुई, जिन्होंने इसकी सूचना तुरंत अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तांत्रिक क्रिया करते हुए चार लोगों को पकड़ लिया। इस दौरान महिला समेत दो लोग वहां से फरार हो गए।
Read Also- Chhattisgarh: ‘तेरा बाप बोल रहा हूं… गाली देते हुए, सांसद बोल रहा हूं…’, भाजपा सांसद भोजराज नाग का विवादित वीडियो हुआ वायरल
Bilaspur Breaking News : ग्रामीणों ने तांत्रिक और पूर्व सरपंच को पकड़कर बुरी तरह पिटाई की और बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चारों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की और मामले की जांच में जुट गई।
थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि उन्हें रात में सूचना मिली थी कि कुछ लोग श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया कर रहे हैं। सूचना के बाद पेट्रोलिंग टीम को भेजा गया, जिन्होंने चारों आरोपियों को थाने लाकर उनसे पूछताछ की। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।