CG NEWS: नान घोटाला मामले पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई आज

CG NEWS
CG NEWS

CG NEWS: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आज पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। यह सुनवाई न्यायमूर्ति रविंद्र अग्रवाल की एकल पीठ में हो रही है। वर्मा के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने बहुचर्चित नान घोटाला मामले में अपराध दर्ज किया है।

Read Also-  DFO पर महिला ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, CM तक पहुंची शिकायत, मचा हड़कंप

पूर्व महाधिवक्ता ने पहले रायपुर स्थित एडीजे (अपर जिला न्यायाधीश) न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन वहां से उनकी याचिका खारिज कर दी गई। इसके बाद उन्होंने अब उच्च न्यायालय का रुख किया है, जहां उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी।

CG NEWS:  ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, सतीश चंद्र वर्मा, डॉ. आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा और अन्य आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 2018 की धाराएं 7, 7क, 8, और 13(2) तथा भारतीय दंड संहिता की धाराएं 182, 211, 193, 195-ए, 166-ए और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read Also-  बढ़ाई जाएगी छग वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज की सुरक्षा, गृहमंत्री शर्मा ने कहा- उनका प्रयास सुचिता और शुद्धता के लिए धमकी दुर्भाग्यपूर्ण

CG NEWS:  आरोप है कि पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सतीश चंद्र वर्मा से लाभ प्राप्त किया। इन दोनों अफसरों ने वर्मा को लोक कर्तव्य को गलत तरीके से निभाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद, तीनों आरोपियों ने मिलकर ईओडब्ल्यू के उच्च अधिकारियों से प्रक्रियागत दस्तावेजों में बदलाव कराया, ताकि नागरिक आपूर्ति निगम के खिलाफ 2015 में दर्ज एक मामले में उनके पक्ष में जवाब तैयार हो सके और वे हाईकोर्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें।

Read Also-  युवक ने अपने ही भाई और मां पर फेंका एसिड, थाने पहुंचा मामला

ईओडब्ल्यू का कहना है कि इस साजिश का उद्देश्य वर्मा को अग्रिम जमानत दिलवाना था। अब इस मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में होगी, जो आगामी कार्रवाई के लिए निर्णय लेगा।

Related Post