CG News: यहां घूम रहे 30 से ज्यादा हाथियों का झुंड, लगभग 40 एकड़ में फैली फसल को किया नष्ट, वन विभाग ने किया अलर्ट

बलरामपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इन दिनों गजराज जमकर उत्पात मचा रहे हैं। इस बीच कोटराही गांव में 30 से 40 हाथियों का दल पहुंचा हुआ है। हाथियों के दल ने 40 एकड़ में लगे खेती को नष्ट कर दिया है। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने रात में वन विभाग को दी थी, जिसके बाद हाथी के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराकर रात में ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने समझाइश दी जा रही है। साथ ही हाथी से दूर रहने की भी सलाह दी जा रही है।

वन अमला रात में भी गस्ती कर रहे ताकि ग्रामीणों को हाथी के उत्पाद से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। बता दें कि बीते एक पखवाड़े के भीतर तीन लोगों ने हाथियों के हमले से अपनी जान गंवाई है। हाथियों ने ग्रामीण इलाकों में पहुचंकर 8 घरों में क्षतिग्रस्त किया है साथ में घर में रखे अनाज को भी चट कर दिया है।

 

Related Post