CG News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 2 जुलाई को होने वाली महारैली की तैयारियों को लेकर आमआदमी पार्टी डौंडी लोहारा विधानसभा की बैठक संपन्न, महारैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे शामिल 

डौंडी(संचार टुडे)। आम आदमी पार्टी 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महारैली करने जा रही है जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा शिरकत करेंगे,आम आदमी पार्टी ने इस रैली में एक लाख लोगो को जुटाने का लक्ष्य रखा है,महारैली की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश के सभी विधानसभाओं में महारैली की तैयारियों को लेकर लगातार बैठको का दौर जारी है इसी कड़ी में आज डौंडी लोहारा विधानसभा में आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न हुई जिसमें महारैली की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सर्कल अध्यक्ष डोर टू डोर जाकर लोगों को रैली में जाने के लिए आमंत्रण देंगे,साथ ही संगठन को भरपूर जोश के साथ बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर रणनीति का दौर आप पार्टी द्वारा जारी रखा गया है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस दो मजबूत पार्टियों के होने से आम आदमी पार्टी को मेहनत अत्यधिक करना पड़ेगा,साथ छत्तीसगढ़ में जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में मजबूती से खड़े होने भरपूर प्रयास कर रही है,देखना यह है की आम आदमी पार्टी की इस महारैली से छत्तीसगढ़ में सियासी पारा कितना गर्म होता है,और आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में कदम रखने कितनी जगह मिलती है, बहर हाल मूलभूत सुविधाओं से लेकर शिक्षा स्वास्थ बिजली पानी जैसी कई समस्याओं को लेकर विपक्ष दल भाजपा क्षेत्र में मौन नजर आती है,वहीं आम आदमी पार्टी छोटी से छोटी समस्या को लेकर आम जन के साथ खड़ी नजर आती है,आम आदमी पार्टी हर एक मौका नहीं छोड़ रही की जनता उनको पसंद न करे, क्षेत्र की कई समस्या को लेकर जमीनी लड़ाई लड़ लोगो के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करना भाजपा के लिए घातक साबित हो सकता है,वहीं सत्ता पक्ष की नाकामियों को दर्शाने व आम जन की समस्याओं को लेकर सत्ता पक्ष को कोसने से पार्टी अपनी एक सकारात्मक छवि लोगो के बीच बटोर रही है,अब देखना है की 2023 का चुनावी दौर कैसा होगा।

बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के कांकेर लोकसभा अध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर, लोकसभा सचिव दीपक आरदे,बालोद जिला अध्यक्ष चोवेद्र साहू , बालोद जिला सचिव विनय गुप्ता ,ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सोनवानी,कामता प्रसाद भंडारी,शंकर बंजारे,बिशेसर सिन्हा,केशरी साहू दिब्या विश्वकर्मा गोपी,विजय मंडावी,गणेश्वर,ईस्वर ठाकुर,अंबिका कोडेपी,राजेन्द्र,बेद किसन सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष व सर्कल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Post