रायपुर। मुख्य निर्वाचन छत्तीसगढ़ ने लोकसभा चुनाव के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसमें पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 20 मार्च को किया जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 30 को नाम वापसी होगी। इसके बाद 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान संपन्न कराए जाएंगे।

इसी प्रकार दूसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। 4 अप्रैल को तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके बाद 5 अप्रैल को नामांकन की समीक्षा के बाद 8 अप्रैल को नाम वापसी के लिए समय दिया जाएगा। वहीं 26 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होगी।

तीसरे चरण के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल को किया जाएगा, 19 तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा के बाद 22 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं 7 मई को मतदान होंगे।

बताते चलें कि शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के तारीखों का ऐलान किया गया था। इसके बाद आज छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में होने वाले चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

 

 

Related Post