CG Suspension News : FIR से छेड़छाड़, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित, जानिए पूरा मामला

CG Suspension News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव सहित एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है. केंद्रीय सहकारी बैंक में गड़बड़ी के मामले में दर्ज एफआईआर से छेड़छाड़ करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया, बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों के नाम पर बैंक के कर्मचारियों ने 1 करोड़ 33 लाख की गड़बड़ी की थी. इस मामले में पुलिस पर मास्टर माइंड तत्कालीन बैंक मैनेजर को बचाने के आरोप लग रहे थे. इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन ने आईजी से की थी. मामले की जांच के बाद आईजी ने कार्रवाई की है.

Related Post