CG NEWS: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, विधायकों की गाड़ियां आपस में टकराई

Chhattisgarh Breaking News
Chhattisgarh Breaking News

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कारकेट में विधायकों की गाड़ी आपस में भिड़ गई। वे चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे, उसी वक्त यह हादसा हो गया। इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल सुरक्षित बताएं जा रहे हैं। कारकेट के बीच में पूर्व विधायक सावला राम डहरे, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवड़ा और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की गाड़ी बीच में घुस गई। इस हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, विधायकों के लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Read Also-  पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार 
कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी हुई थी हादसे का शिकार
Chhattisgarh Breaking News:  उल्लेखनीय है कि, कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में उन्हें एक्सीडेंट में हाथ और सिर पर चोंट लगी थी। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, आप सब की दुआओं से सुरक्षित हूं। मेरे प्रिय शुभचिंतक भाइयों एवं बहनों, हाल ही में हुई दुर्घटना में ईश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और अब खतरे से बाहर हूं।

Read Also-  सड़क किनारे मिली युवती की सड़ी-गली लाश: दो दिन पहले लिखाई गई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, क्षेत्र में शव मिलने का यह दूसरा मामला

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी भी हुई थी हादसे का शिकार
Chhattisgarh Breaking News:  मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई थी। उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जाता है कि, ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *