बीजापुर/रायपुर(संचार टुडे)। प्रदेश के बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है। बुधवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान यह ब्लास्ट हुआ। जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में खाद्य पदार्थ और दवाइयां मिली हैं। सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। मुठभेड़ में दो-तीन नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। मुठभेड़ के बाद कैंप लौटते समय आइईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है।
मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों के लगाए आइईडी ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। गंगालूर थाना क्षेत्र के गांव पीड़िया में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी दंतेवाड़ा और डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान अलग-अलग जगहों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को खास नुकसान नहीं पहुंचा। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग गए।