डौंडी(संचार टुडे)। शिवसेना द्वारा पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी बाला साहब ठाकरे, उद्धव साहब ठाकरे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विभिन्न अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में शिवसेना द्वारा “छत्तीसगढ़ जोड़ो यात्रा “प्रारंभ किया गया है। इसकी तैयारी हेतु शिवसेना नेताओं द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का संगठनात्मक दौरा प्रारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख डॉक्टर आनंद मल्होत्रा, शिव सेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा, व्यास नारायण यदु, सुरेश नाग , अनीश नरेटी अन्य नेताओं का धमतरी प्रवास हुआ। जहां पर उनका शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश प्रमुख डॉ आनंद मल्होत्रा ने कहा कि पूरे भारत में शिवसेना ही एक ऐसी पार्टी है जो बात कहती है वह करती है। बाला साहब ठाकरे, उद्धव साहब ठाकरे के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए शिवसैनिक आम जनता के हित का कार्य करते हैं। बाकी तमाम पार्टियां मात्र वोट के लिए राजनीति करती है ।किंतु शिवसेना समाज सेवा करती है। जिसमें 80% समाज सेवा और 20% राजनीति होती है। शिवसैनिक जनता के हक और अधिकार के लिए लड़ते हैं। बाकी तमाम दल को आम जनता के हक और अधिकार से कोई मतलब नहीं है। किंतु शिवसैनिक आम जनता के हक और अधिकार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।और उसके हक और अधिकार को पूरा कराए बिना चैन नहीं लेते हैं। शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि शिवसेना द्वारा कांग्रेस भाजपा से मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त , भय मुक्त ,शोषण मुक्त ,अत्याचार मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य की परिकल्पना को लेकर छत्तीसगढ़ जोड़ो यात्रा निकाला जा रहा है। जिसके तहत शिवसेना कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आम जनता को उसके हक और अधिकार से परिचित कराते हुए उसे शिवसेना के बैनर तले संगठित कर प्रदेश में भाजपा कांग्रेस द्वारा किए जा रहे अन्याय, अत्याचार ,शोषण ,भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करने हेतु संगठित करेंगे एवं आगामी चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाने हेतु शिवसेना कार्यकर्ता गांव-गांव में टीम खड़ी करेंगे ।आज पूरे देश में यह देखने में आ रहा है शिवसेना ही एक ऐसी पार्टी है जिसका पूरा ध्वज भगवा है ।बाकी तमाम पार्टियां अपने रंग जो दल का ढोंग है। विभिन्न प्रकार के रंग से रंगी हुई है। इसी के तहत आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शिवसेना के कार्यकर्ता अपना भगवा ध्वज छत्तीसगढ़ विधानसभा में फहराने हेतु गांव गांव यात्रा कर रहे हैं ।छत्तीसगढ़ जोड़ो यात्रा के तहत शिवसेना अपने राष्ट्रवादी कार्यक्रम को जनता के बीच रखते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगी। क्योंकि शिवसेना एक राष्ट्रवादी पार्टी है और जो भी भारत देश को अपना देश मानता है शिवसेना उसको अपना मानती है।