CG NEWS: गैस सिलेंडर ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

Cylinder blast in Rajnandgaon
Cylinder blast in Rajnandgaon

Cylinder blast in Rajnandgaon: राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए। मृतकों में एक महिला, पुरुष और बच्ची शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल से तीनों की अधजली लाशें बरामद की हैं। घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Read Also-   CG NEWS: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, राज्य सरकार ने नगरीय प्रशासन विभाग में किए बड़े तबादले, देखें पूरी लिस्ट…

Cylinder blast in Rajnandgaon:  मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे ग्राम भंवरमरा में किराना व्यवसाय करने वाले भागवत सिन्हा, उनकी पत्नी तामेश्वरी सिन्हा और ढाई वर्षीय पुत्री भाव्या सिन्हा के शव उनके घर के कमरे में जले हुए पाए गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। चूंकि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी, पुलिस ने दुर्ग से फॉरेंसिक टीम को बुलवाया और डॉग एस्कॉर्ट की मदद से आसपास की छानबीन भी की गई।

Read Also-  रेलवे ने 28 और 29 दिसंबर को कई लोकल ट्रेनों को किया रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी 

Cylinder blast in Rajnandgaon:  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां पति-पत्नी और उनकी बच्ची का शव जले हुए अवस्था में कमरे के अंदर मिला। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट, साइबर टीम और डॉग एस्कॉर्ट की मदद से की जा रही है। फिलहाल, मामले में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

Read Also-  सीएम साय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक, रद्द किए सभी सार्वजनिक कार्यक्रम… 

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह घटना आत्महत्या का परिणाम है, कोई हादसा है या फिर हत्या का मामला है। घटनास्थल पर जो परिस्थितियां मिली हैं, उनके अनुसार यह गैस रिसाव के कारण आग लगने का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन गैस सिलेंडर कमरे के बाहर पाया गया है। यह सिलेंडर किचन से गैस स्टोव से अलग कर कमरे तक लाया गया था, जिससे यह घटना हादसा नहीं लग रहा है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *