CG NEWS: गौरेला शहर के आसपास नजर आई बाघिन, मोबाइल में कैद हुई फोटो, इलाके में मुनादी

Tigress seen around Gaurela city
Tigress seen around Gaurela city

Tigress seen around Gaurela city : मध्यप्रदेश के कान्हा-किसली नेशनल पार्क से निकली एक बाघिन को अब मरवाही वन मंडल की सीमा पर विचरण करते हुए देखा गया है। बाघिन भनवारटंक होते हुए गौरेला मार्ग पर घूम रही है, जहां वन विभाग के कर्मचारियों ने उसका वीडियो और फोटो भी खींचा है। आबादी की ओर बाघिन के दिखने के बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वन विभाग ने मुनादी करवाई है और स्थानीय लोगों को सतर्क किया है।

Read Also-  CG NEWS : नहर-नाली को बिचौलिए बना दिए खेत, जिम्मेदार हुए विचेत 

Tigress seen around Gaurela city : मिली जानकारी के अनुसार, इस बाघिन को पहले कोरिया वन मंडल के चिरमिरी जंगल से रेस्क्यू कर वन विभाग ने गले में कॉलर आईडी लगाकर अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया था। कॉलर आईडी के माध्यम से वन विभाग को बाघिन के मूवमेंट की लगातार जानकारी मिल रही है और वह इसे ट्रैक कर रहे हैं। इस बाघिन के क्षेत्र में प्रवेश के बाद वन विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *