CG Open School Exam: छत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल की एक परीक्षा, मार्च-अप्रैल में हो चुकी है। दूसरी अगस्त में होगी। इसके अलावा नवंबर-दिसंबर तीसरी परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। दरअसल, ओपन स्कूल की ओर से दसवीं-बारहवीं की परीक्षा साल में तीन बार आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर इसी हफ्ते निर्देश जारी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में छाए बादल, तेज बारिश की संभावना
CG Open School Exam: जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री ने कुछ महीने पहले ओपन स्कूल की परीक्षा साल में तीन बार आयोजित करने को कहा था। इसे लेकर परीक्षा का प्रारूप तैयार किया गया है। इस साल से ही तीन बार परीक्षा आयोजित की जा सकती है। कुछ साल पहले तक इस बोर्ड की मुख्य परीक्षा साल में एक बार होती थी। दूसरी, अवसर परीक्षा थी। लेकिन दो साल पहले इसमें बदलाव किया गया। इसके अनुसार साल में दो बार मुख्य परीक्षा हो रही है। अब तीसरी भी आयोजित की जाएगी। ओपन स्कूल की पिछली परीक्षा में करीब 91 हजार छात्र शामिल हुए थे। इसमें दसवीं में 38 हजार और बारहवीं में 53 हजार छात्र शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब दो बार होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं…
अगस्त की परीक्षा के लिए फार्म 30 जून तक
CG Open School Exam: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से दसवीं-बारहवीं की मुख्य व अवसर परीक्षा अगस्त में होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 30 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। जबकि विलंब शुल्क के साथ 15 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। ओपन स्कूल की मार्च 2024 के रिजल्ट कुछ दिन पहले जारी किए गए थे। इसके अनुसार दसवीं में 54.39 प्रतिशत और बारहवीं में 66.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में फेल हुए छात्र अगस्त की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसी तरह जिन्होंने मार्च की परीक्षा नहीं दी है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सीबीएसई और सीजी बोर्ड से फेल हुए छात्र भी ओपन स्कूल की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भरे जा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें- आम जनता को लगने वाला है एक और बडा झटका, बिजली के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दाम छूने वाला है आसमान
सीजी बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार
सीजी बोर्ड की दसवीं-बारहवीं परीक्षा साल में दो बार होगी। पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में होगी, जिसे प्रथम मुख्य परीक्षा कहा जाएगा। दूसरी परीक्षा जून के तीसरे सप्ताह में होगी, इसे द्वितीय मुख्य परीक्षा कहा जाएगा। इस संबंध में पिछले दिनों छत्तीसगढ़ राजपत्र में नियम प्रकाशित किया जा चुका है।
इसे लेकर माना जा रहा है कि इस बार मार्च की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को फिर एग्जाम देने का अवसर मिल सकता है। दूसरी बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल से जल्द निर्देश जारी होने की संभावना है। दसवीं में इस बार 339994 छात्र थे, 82922 छात्र पूरक व फेल हुए हैं। बारहवीं में 258575 छात्र थे, 49786 फेल व पूरक हैं। इस तरह से सीजी बोर्ड में कुल 1 लाख 32 हजार 708 छात्रों को पूरक व सप्लीमेंट्री आई है।