छत्तीसगढ़ में 11 ASP सहित 25 DSP का हुआ तबादला, सतीश ठाकुर को फिर से सौंपी गई रायपुर यातायात DSP की जिम्मेदारी…

Police Transfer News
Police Transfer News

CG Police Transfer News:  छत्तीसगढ़ में ASP और DSP रैंक के 36 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। ट्रांसफर लिस्ट में 11 एडिशनल SP और 25 DSP शामिल हैं। आदेश के मुताबिक ऋचा मिश्रा ASP यातायात दुर्ग बनाईं गईं। उमेश कश्यप बिलासपुर से जांजगीर-चांपा भेजे गए हैं। वहीं राजेंद्र जायसवाल को बिलासपुर ASP की जिम्मेदारी दी गई है।

CG Police Transfer News:  इसके अलावा पुलिसिंग में कसावट लाने डीएसपी स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। आशीष शुक्ला कबीरधार DSP बनाए गए हैं। सतीश ठाकुर को फिर से रायपुर यातायात DSP की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस विभाग) के उप सचिव डीपी कौशल ने आदेश जारी किया है।

देखिए ट्रांसफर लिस्ट-




Related Post