CG Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने आज रायपुर के सेंट्रल जेल में पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव और अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।
CG Politics: मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जोरदार आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “जो लोग भाजपा की विचारधारा का विरोध करते हैं, उनके साथ सरकार का व्यवहार अत्यंत अमानवीय है। हम न्यायालय में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।” पायलट ने यह भी कहा कि सरकारी एजेंसियों के माध्यम से लोगों का चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है, और उन्होंने इस दुरुपयोग के खिलाफ संघर्ष की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Read Also- छत्तीसगढ़ में जल्द बदलेगा मौसम, गर्मी के बीच इन संभागों में बारिश की संभावना
CG Politics: सचिन पायलट ने आगे कहा, “हम पूरा विश्वास रखते हैं कि न्यायालय के माध्यम से हमें विजय मिलेगी। यह केवल एक व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे देश में भाजपा के द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ एक संगठित विरोध होगा।” नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “कवासी लखमा बड़े दिलेरी के साथ सरकार की प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं। वे केंद्रीय और राज्य सरकार की जुल्मों को सहने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं।”