CG RAIPUR NEWS: औद्योगिक क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार जोरो पर, नाबालिक बच्चे हो रहे हैं शिकार

परमानंद वर्मा

CG RAIPUR NEWS:  रायपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लगातार निजात अभियान चलाने के बावजूद औद्योगिक क्षेत्र में इन दिनों अब नशे के सौदागर नाबालिक बच्चों को ढाल बनाकर नशे का कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं दरअसल इस क्षेत्र में चोरी और लुटपाट की घटनाएं आम हो गई है जिसमें ज्यादातर नाबालिक बच्चे शामिल हैं, बच्चों को ढाल बनाकर नशे का कारोबार कराने वाले पुलिस के पकड़ से दुर है नाबालिक बच्चे पकड़े जाने पर आसानी से छुट जाते हैं इसलिए इनको ढाल बनाकर नशे का कारोबार करवा रहे हैं।

 

Read Also- खुद का व्यापार शुरू करने के लिए सरकार दे रही 50 लाख रुपए का लोन, 8वीं पास भी उठा सकते है इस योजना का लाभ

 

नाबालिक बच्चे ज्यादातर नशे की गिरफ्त में…

CG RAIPUR NEWS:  सुखा नशाखोरी करने के मामले में नाबालिग बच्चों को इसकी आदत डाल इनका भविष्य बर्बाद करने मे गांव के ही कुछ लोगो का हाथ है बच्चे स्कूल छोड़ अब घुमंतु हो रहे हैं, नशाखोरी आदतन हो चुके बच्चे नशे के समान के लिए चोरी लुटपाट जैसे घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। इस नशे के समान खरीदने बच्चे बाहर से भी पहुंच रहे हैं ग्राम सांकरा अटल चौक मंगल भवन तालाब में बने शुलभ शौचालय नशेड़ियों का अड्डा बन गया है।

 

Read Also- चित्रकोट व तीरथगढ़ जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर, बड़ी संख्या में पंहुच रहे हैं पर्यटक

 

CG RAIPUR NEWS:  हाईवे किनारे वार्ड नंबर 19 में नशे का समान खरीदने तालाब के पचरी बरगद पेड़ के नीचे पर नशेड़ियों असमाजिक तत्वों का सुबह से जमावड़ा लगा रहता है, लोग बाहर से नशे का समान खरीदने गांव पहुंच रहे है महिलाओं को भी अपशब्दों का सामना करना पड़ रहा है, नाबालिक बच्चों के माता-पिता भी परेशान हैं कहीं उनके बच्चों उनकी गैरमौजूदगी में बिगड़ न जाए ऐसे हालात में मोहल्लेवाशी भी परेशान हैं।

 

Read Also- कलेक्ट्रेट आगजनी घटना में शामिल शिक्षक मोहन बंजारे निलंबित, पुलिस ने किया था गिरफ्तार

 

देर रात तक असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। नशे की आदी होने पर बच्चे अपने माता-पिता की बात भी नहीं सुनते बातों को अनसुना कर दिया करते हैं और गलत राह पर निकल पड़ते हैं, माता पिता कुछ कहे तो अपने आप को चोटिल कर लेते हैं ज्यादातर नशे के आदि हो चुके बच्चों के शरीर पर ब्लेड मारकर अपने आपको चोटिल कर लेते हैं।

Related Post