CG: इस जेल में बहनें अपने भाइयों को नहीं बांध पायेगी राखियां, ये वजह आयी सामने…

छत्तीसगढ के इस जेल में नही होगा रक्षाबंधन का कार्यक्रम

नारायणपुर जिला मुख्यालय, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, छत्तीसगढ़, के निर्देशानुसार कोरोना (कोविड-19) वायरस का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, साथ ही सभी ओर आई-फ्लू का संक्रमण फैला हुआ है। कोरोना (कोविड-19) वायरस एवं आई-फ्लू का संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष भी रक्षाबंधन का कार्यक्रम जेल में आयोजित नहीं किया जायेगा। सहायक जेल अधीक्षक ने जानकारी दी है कि उप जेल नारायणपुर में परिरूद्ध बंदियों के परिजनों (बहनों) द्वारा राखियां उप जेल नारायणपुर मेन गेट पर छोड़ने पर बंदियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Related Post