छत्तीसगढ़ में फाइलेरिया मरीज ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- इलाज कराएं या मौत दें…

CG Surguja News
CG Surguja News

CG Surguja News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में ‘फाइलेरिया​​​​​’​ बीमारी से ग्रसित शंकर यादव जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। उसने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक रेणुका सिंह से इलाज कराने या इच्छा मृत्यु देने की मांग की है। उसका कहना है कि, इलाज में 17 लाख लगेंगे। अब उसके पास पैसे नहीं है। आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

Read Also-  गर्भपात की दवा खाने से गर्लफ्रेंड की मौत, फिर शव के साथ प्रेमी ने की ये हरकत, ऐसे खुला राज 

जानकारी के मुताबिक, सोनहत विकासखंड के बदरा गांव के रहने वाले शंकर यादव (43) पिछले 20 साल से फाइलेरिया बीमारी (हाथी पांव) से ग्रसित है। इस बीमारी में दोनों पैर में मांस अधिक बढ़ गए हैं। जिसे वो कपड़ों के सहारे बांध कर रखता है। क्योंकि मांस पकते और फूटते रहते हैं।

Read Also-  स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज, IIT के वार्षिक उत्‍सव में की थी अश्लील और आपत्तिजनक बातें 

इलाज के लिए जमीन बेच दी
CG Surguja News:  मरीज शंकर यादव का कहना है कि, डॉक्टरों ने इलाज के लिए 17 लाख रुपए लगने की बात कही है। शंकर यादव की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता बचपन में ही गुजर गए थे। मां बुजुर्ग है। वो भी बोल नहीं पाती। लेकिन मजदूरी कर अपने बेटे को पाल रही है। बेटे के इलाज के लिए जमीन तक गिरवी रख दी।

Read Also-  रायपुर के आमासिवनी शराब दुकान के बाहर दो युवकों की हत्या 

अब बीमारी का बोझ नहीं सहा जाता
CG Surguja News:  अब न जमीन है और न ही ज्यादा कमाई का साधन। रायपुर में भी इलाज करवा चुके हैं। लेकिन बीमारी से राहत नहीं मिली। इसलिए शंकर यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से इलाज कराने की मांग की है। उसने कहा कि, इलाज नहीं करवा सकते तो मुझे इच्छा मृत्यु की ही अनुमति दे दी जाए। अब इस बीमारी का बोझ नहीं सहा जाता है।

Read Also-  छत्तीसगढ़ सरकार ने गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया, अधिसूचना जारी 

इच्छा मुत्यु नहीं, इलाज कराएंगे-  स्वास्थ्य मंत्री
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि, यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। बिल्कुल उसका इलाज कराया जाएगा। मैं उनके इलाज के लिए निर्देशित करता हूं।

Related Post