CG Viral Video News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के बरबसपुर स्थित प्राथमिक शाला मुसलमानपारा में एक हेड मास्टर के द्वारा शिक्षिका को नशे की हालत में बंदूक दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक को निलंबित कर दिया है।
Read Also- CG NEWS: उज्जैन और काशी की तर्ज पर बनेगा छत्तीसगढ़ के इस मंदिर का कॉरिडोर, केंद्र ने दी 48.44 करोड़ रुपये की मंजूरी
CG Viral Video News: घटना 21 नवंबर की है, जब हेड मास्टर शराब के नशे में राइफल लेकर स्कूल पहुंचे और शिक्षिका को अनुपस्थित होने का आरोप लगाकर गोली से उड़ाने की धमकी दी। शिक्षिका ने बताया कि सुशील कुमार 19 नवंबर को स्कूल नहीं आए थे, जिसके बाद उनकी अनुपस्थिति की जानकारी संकुलवार दैनिक प्रतिवेदन में भेजी गई थी। इस पर हेड मास्टर ने शिक्षिका को जिम्मेदार ठहराते हुए धमकी दी।
Read Also- Police Transfer News: Chhattisgarh में SI, ASI समेत 260 पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश देखें पूरी लिस्ट ……
CG Viral Video News: शिक्षिका ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब सुशील कुमार की शिकायत की गई हो। पहले भी सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने बीईओ से उनकी नशे में धुत रहने और बच्चों को न पढ़ाने की शिकायत की थी। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में कहा कि वह इस घटना से मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।
Read Also- Breaking : IPS अफसर की सड़क हादसे में मौत, पढ़े पूरी खबर..
शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक को निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी को सख्त सजा दी जाएगी। हालांकि, इस घटना की शिकायत पुलिस में भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
देखें वायरल VIDEO…
नशे में धुत हेड मास्टर ने शिक्षिका को बंदूक दिखाकर धमकाया, कार्रवाई शुरू, देखें वायरल VIDEO… pic.twitter.com/MEjKZsdaCq
— Sanchar Today (@sanchartoday13) December 2, 2024