CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होने के बाद मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में मानसून सुकमा के रास्ते 8 जून को पहुंचा था। इसी बीच आज छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि, बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें-  यात्रीगण कृपया ध्यान दे… छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 24 ट्रेनें की गयी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

CG Weather Alert: मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां आज भी बादल छाए रह सकते हैं। इस बार मानसून के समय से पहले पहुंचने पर प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में आने वाले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Related Post