रायपुर(संचार टुडे)। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस संबंध में राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ को भी सूचित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। 18 अगस्त को सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के धमतरी, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव,कांकेर जिले में 1-2 स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह 18 अगस्त सुबह 8:30 बजे से 19 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के कांकेर,बीजापुर, नारायणपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा एवं प्रदेश के दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनांदगांव, बालोद,दुर्ग,धमतरी, रायपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।