CG Weather Forecast: बारिश के साथ होगी नए साल की शुरुआत!.. फ़िलहाल शीतलहर जारी
रायपुर। प्रदेशवासियों के लिए नए साल की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आने वाले दिनों में ज्यादातर इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया है। यह बारिश तापमान में बढ़ोतरी लाएगी और ठंड से राहत देगी.
Read More- रायपुर AIIMS में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
इसी बीच, कई इलाकों में शीतलहर का अनुभव हो रहा है। कड़ाके की ठंड से लोग शाम होते ही अपने घरों में ही रह रहे हैं। तापमान में भारी गिरावट के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। फिलहाल, प्रदेश के अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस है। रायपुर में 15.5, माना में 14.2, बिलासपुर में 13.6, पेंड्रा रोड में 10.6, अंबिकापुर में 8.2, जगदलपुर में 11.4, दुर्ग में 13.5 और राजनांदगांव में 11.9 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया है.
Read More- फिर दहली दिल्ली
यह मौसम का बदलाव आम जनता को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह देता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना एवं ठंड से बचाव के लिए उचित उपायों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है.