CG Weather Update : नौतपा का नौवां दिन, छत्तीसगढ़ में आज भी रायपुर समेत 3 संभागों में हीटवेव, यहां अगले 5 दिन अंधड़-बारिश की संभावना

CG Weather Update

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में नौतपा के आठवें दिन यानी शनिवार को रायपुर और बिलासपुर में दिन भर लू के हालात रहे। दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आसपास रहा। प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर शहर रहा। यहां दिन का तापमान 45.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। बस्तर संभाग में अगले 5 दिन अंधड़ और बारिश के आसार हैं। दिनभर तेज गर्मी महसूस की गई। और रात के 9 बजे तक हीटवेव से लोग परेशान रहे। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी में मरने वालों की संख्या 12 हो गई।

इसे भी पढ़ें- आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका, प्रदेश में बढ़ी बिजली की दरें, अब देना होगा इतना पैसा

आज भी रायपुर समेत तीन संभागों लू के हालात
CG Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू चलेगी। यहां के जिलों में तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे बदलाव के आसार नहीं है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी।

इसे भी पढ़ें-  यात्रियों से भरी AC बस में लगी आग, देखें वीडियो

कुछ सिस्टम बने, जिससे आ रही नमी
CG Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका पश्चिम उत्तर प्रदेश से दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगेय पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक बनी हुई है। तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास एक चक्रवात भी बना हुआ है। इस वजह से समुद्र की ओर से कुछ नमी आ रही है। तेज धूप के कारण राज्य के कुछ-कुछ क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बनने लगा है। यहां पर पहुंचने वाली नम हवा के कारण अब राज्य में कहीं-कहीं तेज अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना बन रही है।

Related Post