धरसीवां(संचार टुडे)। भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा मंडल धरसीवा की कार्यकारिणी की नया गठन हुआ जिसमें चंद्रकांत वर्मा को विधानसभा मंडल (धरसीवां 47) में मंत्री पद में नियुक्त किया गया
चंद्रकांत वर्मा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार वक्त किया तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा दिए गए पद भर का कटिबधता से निर्वाह करने हेतु संकल्प लिया और कहा की यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली पार्टी में मै हमेशा जनता के हक और अधिकार तथा जनता के हित में कार्य करता रहूंगा इस दौरान नव युवकों में भारी उत्साह दिखा एवं खुशी व्यक्त किया।