महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Chhattisgarh Breaking News
Chhattisgarh Breaking News

Chhattisgarh Breaking News: महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। कुसमी जा रही मंत्री की गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मंत्री के सुरक्षित होने पर उनके साथ चल रहे लोगों ने राहत की सांस ली।

Read Also-  रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद PCC चीफ बैज ने EVM पर उठाया सवाल, कहा- संदेह था, और हमेशा रहेगा…

 

Chhattisgarh Breaking News:  जानकारी के अनुसार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने काफिले के साथ कुसमी जा रही थीं। इस दौरान राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चारगढ़ के पास क्लिंकल लोड ट्रक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। इसके साथ एक के बाद एक काफिले की गाड़ियां टकराती गईं। दुर्घटना होते ही अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

Read Also-  मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पुलिस की दादागिरी, केंद्रीय मंत्री के निज सचिव से की अभद्रता, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध 

 

Chhattisgarh Breaking News:  बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया। रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास पिकअप से भिड़ंत के बाद मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में मंत्री रामविचार नेताम बेहोश हो गए थे, वहीं उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई थी।

Related Post