Chhattisgarh Crime : खिलौने को लेकर झगड़ती थी बेटियां, पिता ने कर दी एक की हत्या

Raipur Crime News
Raipur Crime News

Chhattisgarh Crime : आज के समय में लोग जरा-जरा सी बात पर एक-दूसरे की जान तक लेने को तैयार है। गुस्से में अपना आपा खोकर वे अपने खून के रिश्ते को ही कलंकित रह रहे है। ऐसा ही एक मामला जांजगीर से सामने आया है। जिसने एक बार फिर बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।

जहां एक बेरहम पिता ने अपनी ही बेटियों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा है। इस घटना को जिसने भी सुना वह दंग रह गया। वहीं बताया गया कि, खिलौने से खेलने को लेकर दो बेटियों में आपस में विवाद हो गया था, झगड़े की शिकायत पिता को लगी तो, गुस्साएं पिता ने अपनी मासूम बेटियों की लकड़ी के बत्ते से बेदम पिटाई कर दी।

वहीं लगातार पिता के वार से एक बेटी ने दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरी बेटी का इलाज जारी है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की और आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया। बताया गया कि यह पूरा मामला चांपा के भोजपुर का है। वहीं बेरहम पिता की घिनौनी करतूत से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।

Related Post