Chhattisgarh: विष्णुदेव साय की सरकार में पूर्व पोर्न स्टार ‘सनी लियोनी’ को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, पीसीसी चीफ ने कहा- जॉनी सिंस….

sunny leone and johnny sins

गोरेलाल सोनी की खबर….

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा विवाहित महिलाओं की पारिवारिक आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से शुरू की गई महतारी वंदन योजना अब विवादों में घिर गई है। इस योजना का लाभ केवल राज्य की महिलाओं को दिया जाना था, लेकिन हाल ही में सामने आई एक चौंकाने वाली खबर के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन के खाते में भी इस योजना की राशि हर महीने ट्रांसफर की जा रही है। यह मामला छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाता है।

कांग्रेस के युवा नेता जयवर्धन बघेल ने आरोप लगाया है कि महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार का शिकार हो गई है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “यह योजना जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है। सनी लियोन को ₹1000 प्रति माह की राशि जारी की जा रही है, जो एक गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है।” बघेल ने यह भी सवाल उठाया कि इस तरह के भ्रष्टाचार के मामलों में अन्य योजनाओं के नाम पर भी सरकारी धन लुटाया जा सकता है।

सनी लियोन ले रही महतारी वंदन योजना का लाभ, कांग्रेस नेता का दावा

Read Also-  DSP ने किया महिला से रेप, घर पर अकेली पाकर बिगड़ी नीयत… पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

इस मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सनी लियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना की राशि जारी की जा रही है, और उनके पति जॉनी सिंस का नाम भी इस आवेदन में लिखा गया है।” बैज ने सरकार से मामले की जांच की मांग की है।

सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बस्तर जिले के माओवाद प्रभावित तलूर आंगनबाड़ी में सनी लियोन के नाम पर आवेदन किया गया था। यह आवेदन आंगनबाड़ी और सुपरवाइज़र द्वारा सत्यापित किया गया था और इस वर्ष मार्च से सनी लियोन के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते में 3-2024 से लेकर 12- 2024 तक ₹1000 की राशि जमा की जा रही है।

Read Also-  पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, महिलाएं-बुजुर्ग चोटिल

इस मामले के उजागर होने के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि सनी लियोन का नाम महतारी वंदन योजना में कैसे जुड़ा? क्या यह सरकारी लापरवाही है या फिर भ्रष्टाचार का एक नया उदाहरण? मामले की जांच की मांग तेज हो गई है, और उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य सरकार संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *