दंतेवाड़ा में हुई नक्सली घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान आया है। उन्होंने शहीद जवानों की शहादत को सलाम करते हुए कहा है, कि नक्सलियों के खिलाफ छ्त्तीसगढ़ सरकार को निर्णायक और ठोस लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। बस्तर में फिर से नक्सल घटना हुई है, इसके बाद छ्ग सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, अरनपुर में हुए एक बड़े ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए हैं। एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।