Chhattisgarh Guest Lecturer in Balodabazar ; शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं क्रीड़ा अधिकारी क़े रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता एवं क्रीड़ा अधिकारी हेतु आवेदन 26 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किये गए हैं।
Read Also : CG Big Breaking : वन भूमि अधिकार पत्र को लेकर अधिसूचना जारी, देखें राजपत्र..
प्राप्त जानकारी क़े अनुसार समाज शास्त्र, वाणिज्य, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कम्प्यूटर साईंस विषय में एक -एक अतिथि व्याख्याता एवं एक अतिथि क्रीड़ा अधिकारी कुल 8 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
Read Also : कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से : CM योगी का सख्त निर्देश, यात्रा मार्ग की दुकानों पर मालिक अपना नाम लिखें, हलाल सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट बेचे तो होगी कार्रवाई
आवेदक अपने समस्त प्रमाणपत्रों एवं आवश्यक दास्तावेज क़े साथ आवेदन 26 जुलाई 2024 कों सायं 5:30 बजे तक रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक क़े हस्ते प्रस्तुत कर सकते हैं। विस्तृत विज्ञापन संस्था क़े नोटिस बोर्ड एवं वेबसाइ gdkcbalodabazar.ac.in से प्राप्त किया जा सकता है।