Chhattisgarh Latest Hindi News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। सीएम साय की मांग पर उन्होंने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, इसी स्टेडियम में आदिवासी खिलाड़ी ओलंपिक खेलेंगे। यही शुभकामनाएं है।
दरअसल, केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया पदयात्रा में शामिल होने जशपुर पहुंचे हैं। सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी और केंद्रीय मंत्री के साथ 10 हजार से ज्यादा ‘माई भारत यूथ वालंटियर्स’ 7 किमी पदयात्रा करेंगे। यह वॉलंटियर्स आदिवासी समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। पदयात्रा कोमोडो गांव से शुरू होगी और करीब 7 किलोमीटर की दूरी तय कर रणजीत स्टेडियम में समाप्त होगी।
इसे भी पढ़ें- विधायक रिकेश सेन ने अपने सभी प्रतिनिधियों को हटाया, पद के दुरुपयोग की मिल रही थी शिकायतें, 250 से अधिक विधायक प्रतिनिधि किए थे नियुक्त
नाटक के जरिए दिखाएंगे आदिवासी नेताओं के योगदान
Chhattisgarh Latest Hindi News: इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत की स्वतंत्रता में आदिवासी नेताओं के योगदान को नाटकों के जरिए दिखाया जाएगा। आदिवासी विरासत को दिखाने वाले डांस होंगे। इस पदयात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल को ध्यान में रखकर पौधे भी लगाए जाएंगे।
प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
इसमें ऐतिहासिक आदिवासी आंदोलन, आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि, भारत के आदिवासी समुदायों की अनूठी कलात्मकता और शिल्प कौशल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस पदयात्रा के बीच-बीच में आदिवासी संस्कृति, सुंदर रंगोली कलाकृतियां, पेंटिंग और पारंपरिक आदिवासी कला को दिखाया जाएगा। आदिवासी नृत्य, संगीत और साहित्य को दिखाया जाएगा। आदिवासी खाद्य पदार्थों और उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- जशपुर में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया व सीएम साय की पदयात्रा शुरू, देखें जनजातीय गौरव दिवस समारोह LIVE VIDEO….
कार्यशालाओं और प्रदर्शनियों के माध्यम से जागरूकता
Chhattisgarh Latest Hindi News: पदयात्रा के मार्ग पर कई ठहराव स्थलों पर आदिवासी संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा। रंगोली, पेंटिंग और पारंपरिक आदिवासी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जहां लोग आदिवासी नृत्य, संगीत और साहित्य का अनुभव कर सकेंगे। आदिवासी खाद्य पदार्थों का चयन भी किया जाएगा। जिसे उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया जाएगा।
जनजातीय गौरव दिवस के बारे में जानिए
जनजातीय गौरव दिवस की घोषणा साल 2021 में केंद्र सरकार ने की थी। यह दिन स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर, 1875 को हुआ था। वे मुंडा जनजाति से थे। उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था।