Chhattisgarh latest News: खैरागढ़ बिजली विभाग की लापरवाही से एक कर्मचारी की करंट से मौत

Chhattisgarh latest News

Chhattisgarh latest News. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब होने की शिकायत के बाद बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफ़ॉर्मर बदलने और लाइन मरम्मत का काम चल रहा था। इस दौरान एक लाइन मैन बिजली की तारों से झुलस गया हौर उसकी मौके पर मौत हो गई, जिसके बाद बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है।

Chhattisgarh latest Newsमिली जानकारी के अनुसार; 26 वर्षीय संतोष मंडावी स्थानीय न्यायालय के सामने खंभे पर चढ़ा थाI इस दौरान संतोष बिजली के झटके से जूझ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना को देखकर वहां मौजूद लोगों की सांसे अटक गई और वह संतोष को देखकर कांपने लगे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर एम्बुलेंस की मदद से उसे सिविल हॉस्पिटल के मर्चुरी भेजा गया है। यहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Amit Shah Statement: अमित शाह का बड़ा दावा

Chhattisgarh latest News: बताया गया है कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान बिजली विभाग ने खंभे का विद्युत प्रवाह को नहीं रोका था। साथ ही कर्नामचारी के द्वारा किसी भी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था। इस वजह से खंभे पर चढ़े संतोष मंडावी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक संतोष मंडावी ग्राम सिवनी का रहने वाला था। संतोष की मौत के बाद से ही सिवनी में शोक का माहौल है।

Related Post