Latest News in Chhattisgarh : रविवार को राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू के अलावा जय प्रकाश मौर्य, रिमीजियस एक्का, रजत बंसल, कुंदन कुमार और जगदीश एस के नाम शामिल हैं।
Read Also- CGPSC भर्ती घोटाला मामले में CBI की कार्रवाई जारी: एसके गोयल के बेटे-बहु सहित 3 गिरफ्तार
Latest News in Chhattisgarh : सुब्रत साहू, जो पहले से अपर मुख्य सचिव हैं, को उनके मौजूदा कर्तव्यों के साथ-साथ सहकारिता विभाग और महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह, उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जय प्रकाश मौर्य को प्रबंध संचालक, माटीकला बोर्ड और हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
देखें आदेश की कॉपी: –