Chhattisgarh News : बेटे की इस हरकत से आहात बुजुर्ग पिता ने उठाया आत्मघाती कदम, मचा हड़कंप

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News :  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने इसलिए अपने शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली, क्योंकि उसके बेटे ने अपनी ही भाभी से शादी कर ली। 80 प्रतिशत झुलस जाने से बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक 1 जून शनिवार सुबह 9:30 बजे जामुल थाना अंतर्गत विश्वकर्मा चौक नवासी नरेंद्र पांडे ने खुद के ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगा ली। घर में मौजूद बहू माधुरी पाण्डेय ने जब ससुर को आग से लिपटा देखा तो उसने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को बुलाया।

बताया जा रहा है कि खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़े और बुजुर्ग की आग को बुझाकर उसे गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया। सुपेला अस्पताल में बुजुर्ग का प्राथमिक इलाज किया गया। 80 प्रतिशत झुलस जाने से उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए यहां के डॉक्टरों ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल दुर्ग के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर किसी दूसरे अस्पताल लेकर गए हैं। इधर सूचना पाकर अस्पताल पहुंची जामुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  बरसेगी राहत की फुहारें, मौसम होगा कूल, जानें छत्तीसगढ़ में कब आएगा मानसून

देवर से शादी के बाद ससुर और बहू में हो रहा था झगड़ा
Chhattisgarh News : 
 नरेंद्र पाण्डेय की बहू माधुरी पाण्डेय ने बताया कि उसके पति का स्वर्गवास हो गया था। उसके एक छोटा बच्चा था। इसलिए उसके देवर महेंद्र ने भाभी से शादी का प्रस्ताव रखा। माधुरी ने घर की इज्जत की लाज रखने के लिए देवर से शादी कर ली। इस बात को लेकर ससुर नरेंद्र पाण्डेय काफी नाराज था। इसे लेकर ससुर और बहू के बीच पिछले 5-6 दिन से लगातार झगड़ा भी हो रहा था। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि इसकी शिकायत जामुल थाने में भी की गई है।

Chhattisgarh News :  माधुरी ने बताया कि उसके ससुर सुबह 9 बजे के आसपास घर में रखे फ्रिज को खोलकर उसमें रखे सामान को देख रहे थे। ससुर को ऐसा करते देख बहू घर में झाड़ू लगाने दूसरे रूम में चली गई। जब वह झाड़ू लगाकर बाहर आई तो देखा कि उसके ससुर किचन से डीजल लाकर अपने शरीर में छिड़क रहे हैं। इससे पहले की वो उन्हें रोकती उन्होंने अपने ऊपर माचिस मार ली। घटना के बाद तत्काल बाद मधुरी ने मदद की गुहार लगाकर आस पड़ोस के लोगों बुलाया। जब तक लोग बचाने पहुंचे नरेंद्र पाण्डेय आग से बुरी तरह झुलस गए थे।

Related Post