Chhattisgarh Rajyapal Ramen Deka : छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका बुधवार 31 तारीख को शपथ लेंगे। इससे परे निर्वतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को सोमवार को बिदाई दी जाएगी। हरिचंदन का कार्यकाल खत्म हो गया है। राष्ट्रपति ने केन्द्र सरकार की अनुशंसा पर असम के पूर्व सांसद रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया है।
रामेन डेका संभवत: 30 तारीख को रायपुर पहुंचेंगे और 31 तारीख को राजभवन में पद की शपथ लेंगे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आर.सी. सिन्हा उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है।