बालोद(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ब्लाक ईकाई डौंडी द्वारा मणिपुर में दो महीने से हो रहे हिंसा में एक जनजाति महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं हिंसा के विरोध में डौंडी दुर्गा मंदिर चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,देश के गृह मंत्री अमित शाह, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एवं मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। एवं देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मणिपुर की जघन्य घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने व मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह सरकार को बर्खास्त कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग किया गया है। जिसमें सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी व ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी एवं आम जनता उपस्थित रहे।
सर्व आदिवासी समाज ने इन मांगों का भी ज्ञापन सौंपा
सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला कलेक्टर बालोद के नाम तहसीलदार को सौपे गए ज्ञापन में बालोद जिला के डौंडी आदिवासी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघोला के आश्रित ग्राम सुगड़ीगहन बांस हस्तकला व्यवसायिक प्रशिक्षण व केंद्र की स्थापना में डीएमएफ मद की राशि गड़बड़ी की जांच किये जाने एवं डीएमएफ मद की राशि से विभिन्न कार्यो में भ्र्ष्टाचार की जांच कराकर उचित कार्यवाही किये जाने । पांचवी अनुसूचित क्षेत्र डौंडी ब्लॉक में स्थानीय क्षेत्रीय बेरोजगारों का तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के भर्तियों में प्राथमिकता तथा पेशा कानून का सुधार कर शतप्रतिशत पालन करवाने की मांगों का भी ज्ञापन सौपा गया है।