छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ डॉ मधुलिका सिंह ठाकुर को निलंबित करने की मांग की,पूर्व में चार करोड़ रुपए की आर्थिक अनियमितता मे अब तक नहीं हुआ है एफआईआर दर्ज,
बिलासपुर/मुंगेली(संचार टुडे)। प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ के खिलाफ अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग को ज्ञापन दिया है व रायगढ़ सीएमएचओ डॉ मधुलिका सिंह ठाकुर को निलंबित करने की मांग की है, बता दें कि मधुलिका सिंह ने बिलासपुर जिले मे सीएमएचओ के पद पर रहते हुए करोड़ों रुपए की आर्थिक अनियमीतता बरती थी जिसमे आज तक एफ आई आर दर्ज नहीं हो पाया है व संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के पद पर रहते हुए भी इन्होंने कई अनियमितता बरती है व इनके खिलाफ अपने कर्मचारियो से दुर्व्यवहार करने के कई आरोप लगते आए हैं, संघ ने मधुलिका सिंह ठाकुर के द्वारा पद पर रहते हुए पदस्थापना स्थल संशोधन, स्थानांतरण, पोस्टिंग, स्नलग्नीकरण कर घपला करने व स्वयं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ बनकर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप लगाया है व तत्काल निलंबन कर उच्च स्तरीय जॉच की मांग की है।