GPM जिले के भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित

Chhattisgarh Train Accident
Chhattisgarh Train Accident

Chhattisgarh Train Accident:  छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही जिले के भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन के पास आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से आ रही कोयले से लोड मालगाड़ी के 23 डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और डिरेल हो गए। इसके कारण कुछ डिब्बे पलट गए, जिससे डिब्बों में भरा हुआ कोयला रेलवे ट्रैक पर गिर गया। हादसा घने जंगल के बीच स्थित मरही माता मंदिर सिग्नल के पास हुआ, जिसके कारण बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मार्ग ठप्प होने से यात्री गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं।

Read Also-  विशेषर सिंह पटेल को नियुक्त किया गया राज्य गौसेवा आयोग का नया अध्यक्ष, साय सरकार ने जारी किया आदेश 

Chhattisgarh Train Accident:   रेलवे अधिकारियों ने हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और ट्रैक को जल्द से जल्द क्लियर करने की कोशिश की जा रही है। प्रभावित मार्ग पर यात्रा करने वाली कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जा रहा है।

परिवर्तित मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों की जानकारी निम्नलिखित है:

  1. गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (26 नवम्बर 2024) – परिवर्तित मार्ग दुर्ग – राजनांदगांव – गोंदिया – जबलपुर – कटनी – मुड़वारा
  2. गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस (26 नवम्बर 2024) – रद्द
  3. गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस (26 नवम्बर 2024) – रद्द
  4. गाड़ी संख्या 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (26 नवम्बर 2024) – परिवर्तित मार्ग जबलपुर – गोंदिया – दुर्ग
  5. गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (26 नवम्बर 2024) – परिवर्तित मार्ग दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर
  6. गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस (26 नवम्बर 2024) – परिवर्तित मार्ग जबलपुर – गोंदिया – दुर्ग
  7. गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस (26 नवम्बर 2024) – परिवर्तित मार्ग दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर
  8. गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (25 नवम्बर 2024) – परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया – जबलपुर – कटनी – मुरवारा
  9. गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस (26 नवम्बर 2024) – परिवर्तित मार्ग दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर – कटनी – मुरवारा

Read Also-  महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा 


Chhattisgarh Train Accident: 
  यात्रियों की मदद के लिए विभिन्न प्रमुख स्टेशनों जैसे बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया में “May I Help You” बूथ स्थापित किए गए हैं।

Related Post